मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इस मामले को लेकर मृतका के मायके वालों ने सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे में थाने में शिक़ायत दर्ज कराई है। मृतका का पहचान नरकटिया गांव के राकेश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी जयमाला देवी के रूप में हुई है। महिला का शव घर में फंदे से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है।