आज सोमवार को दोपहर 2:30 बजे पिछोर क्षेत्र के नगदेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों द्वारा कांवर चढ़ाई गई।भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना सावन है,सावन शुरु होते ही सड़कों पर ‘बम बम भोले’और ‘हर हर महादेव’ की गूंज उठती है,इसी क्रम में सोमवार को ओरछा धाम से कावड़ भरकर डीजे के साथ जयकारे लगाते हुए नगदेश्वर महादेव पर कावड़ चढ़ाई गई। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।