अरवल नगर परिषद द्वारा ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने बताया कि योजना का उद्देश्य हर परिवार की एक महिला को रोजगार से जोड़ना है, जिसके तहत शुरुआत में 10 हजार रुपये की सहायता तथा व्यवसाय सफल होने पर दो लाख रुपये तक की आर्थिक मदद मिलेगी।