भोरे थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में कोचिंग से पढ़ाई कर वापस लौट रही एक छात्रा की साइकल में एक युवक ने ठोकर मार दी। फिर उसके साथ बदसलूकी की गई। जब छात्रा ने विरोध किया तो युवक और उसके घरवालों ने लड़की और उसके भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले को लेकर भगवानपुर निवासी राजन कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी।