वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज में एक ग्रामीण के घर से साल की चिरान लकड़ी जब्त की गई है। इस मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। ग्राम सलईगोट निवासी प्रदीप कुमार गोंड़ के घर में चिरान लकड़ी होने की सूचना मिली थी। इस पर एसडीओ संजय त्रिपाठी ने सर्च वारंट जारी किया। परिक्षेत्र सहायक सुनील कुमार डिक्सेना की टीम ने प्रदीप कुमार के घर जांच की। जांच में सा