भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी शोक कार्यक्रम में जाने के लिए ग्राम गोटपाल निकली हुई थी।इस दौरान गोटपाल नदी ने विधायक के काफीले को रोक दिया। क्योंकि क्षेत्र में बारिश होने के चलते नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ था।इसके बाद से विधायक ने नदी को पैदल चलकर पार की।साथ ही ग्रामीणों के मांग पर जल्द ही पुल निर्माण करने की आश्वासन दी।