रूपनगढ़ क्षेत्र में टोल वसूली के बावजूद रूपनगढ़ से किशनगढ़ सड़क मार्ग हाल बेहाल हनुमानगढ़ मेगा हाइवे सड़क पूरी तरह हुई गड्ढों में तब्दील। शुक्रवार शाम 6:00 बजे ग्रामीणों ने बताया सडक मार्ग पर खातोली मोड तक सड़क पर जलभराव से बनी सड़के दरिया।सड़क पर गहरे गड्ढे व पानी बन रहे जानलेवा साबित, कल ही एक बाइक सवार महिला की हुई थी दर्दनाक मौत।रिडकोर कम्पनी पर रोष