दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत सावठ गेट के पास शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे SBI दुर्गावती के मैनेजर धर्मेंद्र कुमार की कार पंचर हो गई. इसके बाद वे पंचर बनाने की दुकान पर कार खड़ी करके बैंक चले गए. पंचर बनाने के बाद मिस्त्री के द्वारा कार का टेस्ट ड्राइव किया जाने लगा जिस दौरान कार गड्ढे में पलट गई. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं मिस्त्री घायल हो गया।