शनिवार को पोटका प्रखंड अंतर्गत हैंसलबिल पंचायत के ग्राम जहातु मे उत्क्रमित उच्च विद्यालय जहातु के द्वारा शिक्षक दिवस समारोह - सह मैट्रिक परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गौआँ। आयोजित इस कार्यक्रम में में आज पोटका विधायक संजीब सरदार की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि मंडल के तौर पर उनके छोटे अनुज भरत सरदार शामिल हुए।