बकानी समाज सेवक युवाओं ने आज फिर किया कालीसिंध नदी पर पहुंचकर गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में दो दिन पूर्व भारी उत्स ह व उमंग के साथ नगर में गणपति प्रतिमाओं का जुलूस निकालकर काली सिंध नदी में अत्यधिक पानी होने के कारण किनारे पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया था वही आज 8 सितंबर सोमवार को सुबह 11:00 बजे सैकड़ों समाज सेवक