कुमारडूंगी प्रखंड के सभागार मे शुक्रवार को दिन के करीब 12-30बजे खरीफ फसल पर कार्यशाला का आयोजन हुआ, बीडीओ रवि बंदन उराव ने किसानों को उन्नत बीज से अधिक उत्पादन पर चर्चा करते हुए कहा क़ृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं को किसान मित्रो के सहयोग सेही सुदूर गाँव तक किसानों के बीच योजनाओं का लाभ पंहुचा सकते है,, कार्यक्रम मेबी ए ओ, बीटीएम, किसान मित्र शामिल हुए