टॉडगढ़। सोमवार सुबह 11बजे जानकारी अनुसार आज़ादी के 78 साल बाद भी अजमेर जिले के टॉडगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत आसन के देवलता गांव के हालात नहीं बदले। गांव का 100 साल पुराना श्मशान घाट आज भी पक्के रास्ते से वंचित है। हाल ही में हुई एक मौत के बाद परिजनों को 48 घंटे तक दूसरे दिन जाकर अंतिम संस्कार संभव हो पाया।गांव वालों का कहना है कि हर बार अंतिम यात्रा निकालना