शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक के पास एक युवक के साथ ठगी करने का प्रयास किया गया। यह घटना शुक्रवार की दोपहर को हुई। बताया गया युवक अपने साथियों के साथ मिलकर ठग को पकड़ने में कामयाब रहा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। किशनपुर निवासी रवि पुत्र रणवीर, अपनी 50,000 रुपये की किस्त जमा करने बैंक आया था।