सोमवार को करीब 11 बजे कोतवाली बागपत क्षेत्र के बली गांव निवासी राजबीरी के मुताबिक वह अनुसूचित जाति की विधवा महिला है। उन्होंने देवर के नाम एक प्लाट का पंजीकृत बैनामा जून माह 2025 को किया था। आरोप है कि गांव के कुछ दंबग लोग जबरदस्ती कब्जा करने चाहते है। 31 अगस्त को करीब तीन बजे दंबग लोगों ने प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से प्लाट में घुस गए।