आज दिनांक 10 सितंबर 2025 दिन बुधवार को दोपहर 2:30 में अंबिकापुर में NHM कर्मचारियों की हड़ताल 24 वें दिन भी आज शकंरघाट स्थित बांक नदी में NHM कर्मियों ने जल समाधि लेकर किया जल सत्याग्रह आंदोलन।जल सत्याग्रह आंदोलन कर NHM कर्मियों ने संविदा प्रथा का क्या विरोध सरकार से नियमित करने की मांग की।नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांग को लेकर कर प्रदर्शन किया जा रहा हैं।