मंगलवार को करीब 2 ग्राम साकेत की महिलाएं एकत्रित गांव मे लगे स्मार्ट मीटर हटवाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची।महिलाओ का कहना है कि हमारे घर पर जो स्मार्ट मीटर लगाए गए है वह पूर्व के मीटर की अपेक्षा चार गुना बिल अधिक दे रहे है। जिसके चलते लोग बिल जमा नहीं कर पा रहे है ग्रामीण महिलाओ ने स्मार्ट मीटर निकालकर पूर्व मे लगे हुए मीटर लगाने की मांग की।