बाइक के साथ युवक नाले में गिर गए इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई आपको बता दे कि गुरुवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे यह हादसा ग्राम छाती और डंडेसरा के बीच स्थित नाले में हुआ था बताया जा रहा कि दो युवक चितवन ध्रुव और चोवा दास जो कि छुरा और नवागांव क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है अपनी बाइक के माध्यम से कुरूद की ओर से धमतरी की ओर आ रहे थे।