थाना देवबंद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 4 सितंबर 2025 को दर्ज इस मुकदमे में गैंग लीडर अजीत शर्मा सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में नीलम पत्नी अजीत, कुणाल पुत्र रावत शर्मा, प्रियांशु पुत्र रावत शर्मा, रंजीत पुत्र सुखपाल और भुवन मोहिनी कुमार गुप्ता शामिल हैं।