मिश्रवलिया ग्राम सभा में पशु चिकित्सा की टीम द्वारा पशुओं को टीकाकरण करने के बाद पशुपालको को जागरूक किया गया। पशु चिकित्सा की टीम में शामिल नित्यानंद दुबे ने बुधवार के दिन कहा की यदि पशुओं को समय रहते टिका करण करा दिया जाय तो गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। कहा कि पशुओं में कोई दिक्कत दिखे तो तत्काल पशु चिकित्सक की टीम से संपर्क करें।