बीएसएनएल दूरसंचार जिला प्रमुख कार्यालय, देवास में शनिवार को कार्यपालन यंत्री (सिविल), इंदौर श्री रवि कौल के मार्गदर्शन में प्री-बिड बायर्स मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य देवास में स्थित बीएसएनएल की अतिरिक्त भूमि के विक्रय संबंधी सभी बिंदुओं पर संभावित खरीदारों को विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।