सिविल अस्पताल सराहां में डॉक्टर के पद रिक्त चल रहे हैं। रिक्त पदों के बारे विधायक रीना कश्यप ने स्थानीय लोगों के साथ SDM पच्छाद को एक ज्ञापन सौंपा। SDM पच्छाद को यह भी अवगत करवाया कि लगभग 30 पंचायतों की जनता का एकमात्र स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र ये अस्पताल आज डॉक्टरों से खाली पड़ा है जिसके चलते स्थानीय जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।