उतरौला(बलरामपुर) उतरौला नगर में शनिवार को शाम 4:00 बजे निकल गई गणेश प्रतिमा की जुलूस गणपति बप्पा मोरया,मंगलमूर्ति मोरया अगले बरस तू जल्द आ के गगनभेदी जयकारों के बीच गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित मार्गो से निकला गया जो देर शाम राप्ती नदी(कटरा) में आरती के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालू