"पूरी दिल्ली को प्रदूषण फ्री करने का हमारा प्रण हैं और हम परिवहन की पूरी फील्ट को इलेक्ट्रिक पर ला रहे हैं तो ये बहुत बड़ा सेगमेंट है। हमने सरदार पटेल स्कूल के साथ दिल्ली सरकार की बसों को जोड़ा है और अब बच्चों को ये बस स्कूल से उनके घर तक पहुंचाएगी। ये प्रदूषण फ्री बस बच्चों को घर तक लेकर जाएगी और ये लो फोर है इसमें एसी है