शुक्रवार दोपहर 2 बजे ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में एक भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे और हाथों में इस्लामिक तिरंगा झंडा थामे लोग आकर्षण का केंद्र रहे। खासतौर पर छोटे बच्चों की भागीदारी ने जुलूस की शोभा बढ़ा दी।