उमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षक शिवप्रताप सिंह ने बताया। शुक्रवार को लगभग 4 बजे बिलाव में पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से आरोपियों ने फायर किए।जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने आरोपी राजेंद्र,भोला एवं अनुज को पकड़ा।घटना में भोला तथा अनुज घायल हो गए।पुलिस ने आरोपियों से 3कट्टा मय राउंड,3 खाली खोखे जप्त कर पुलिस ने शुक्रवार को 9.30 बजे मामला दर्ज कर लिया है।