पीथमपुर पुलिस अनुभाग में डायल 112 आपातकालीन सेवा शुरू कर दी है।पीथमपुर अनुभाग के तीन थानों में डायल 112 वाहनों की तैनाती शुक्रवार दोपहर 2:00 हो गई है। पीथमपुर, सेक्टर एक और सागौर। यह सेवा पुरानी डायल 100 की जगह लेगी।नई व्यवस्था में नागरिकों को एक ही नंबर पर कई सुविधाएं मिलेंगी। इनमें पुलिस सहायता, एम्बुलेंस और अग्निशमन सेवाएं शामिल हैं।