धमदाहा :-- धमदाहा नेहरू चौक पर जिस धमदाहा हॉस्पिटल में घटना घटी है , वह बगैर निबंधन के अवैध तरीके से संचालित हो रहा है । आश्चर्य तो इस बात का है कि इस अस्पताल के बोर्ड पर बनमनखी के चिकित्सा पदाधिकारी प्रभात कुमार सहित कई बड़े चिकित्सको के बोर्ड भी लगे हुए हैं ।