निघासन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्रंट नंबर 12 गांव में शारदा नदी लगातार कटान कर रही है और अब यह तबाही का रूप ले चुकी है। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक मकान कुछ ही सेकंड में नदी की तेज धार में समा गया। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों के दिल दहल गए। बताया जा रहा है कि अब तक गांव का आधा हिस्सा नदी में समा चुका है। हर गुजरते पल के साथ नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही।