छपरा सदर प्रखंड स्थित बुनियाद केंद्र पर गुरुवार को और प्रादेशिक योजनालय छपरा के तत्व धान में निशक्तजनों के लिए विशेष रोजगार शिविर संगोगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया. जिला सूरज जल संपर्क विभाग द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में 74 उम्मीदवारों में भाग लिया जिसमें से 50 में विभिन्न नौकरियों के लिए आवेदन दिया.