लहेरी थाना क्षेत्र के कमरूदीन गंज मोहल्ला में सोमवार की दोपहर 3:30 बजे जानवर बांधने को लेकर गोतिया के बीच हुए विवाद में रोड़ेबाजी हुई जिससे पिता और पुत्र घायल हो गए। घायल में विनोद यादव और उनका पुत्र प्रीतम कुमार है। दोनो को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया है। जख्मी विनोद यादव ने बताया की गोतिया के लोगों द्वारा घर के आगे जानवर को बंधता है और नाद भी रख देता