मधेपुरा के आरक्षी अधीक्षक यानी एसपी संदीप सिंह ने बुधवार को रतवारा थाना परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने परिसर की साफ-सफाई रखरखाव का जायजा लिया, वही विधि व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने विभिन्न पंजियों का अवलोकन करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिए।