ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग मांगरोल के अध्यक्ष अख्तर हुसैन बख्तावर के नेतृत्व में 5 सितंबर 2025 शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शराब की दुकानो को बन्द रखने के लिए SDM को ज्ञापन दिया । साथ ही ईदमिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस के निम्न स्थानों पर शहर में हो रहे कचरो के ढेर नालियां जाम की विशेष साफ सफाई करवाने की मांग की।