पानीपत के जलालपुर प्रथम रोड पर मिट्टी के डंपर गुजरने से ग्रामीण परेशान है ।ग्रामीणों का कहना है कि डंपरों से उड़ने वाली मिट्टी लोगों को परेशान करती है ।दुकानदारी प्रभावित होती है।हादसे होने का डर बना रहता है।कई बार डंपर चालकों को ग्रामीणों द्वारा समझाया गया।इसको लेकर ग्रामीणों ने डंफरों को रोक डायल 112 को मौके पर बुलाया। इसके बाद चालकों ने लिखित माफी मांगी।