उपायुक्त के निर्देशानुसार सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मेदिनीनगर सुश्री सुलोचना मीणा के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों की एक टीम द्वारा केंद्रीय कारागार, पलामू का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने जेल मैनुअल के प्रावधानों के अनुरूप विभिन्न व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। रात साढे आठ बजे प्रशासनिक टीम निरीक्षण कर लौटी।