पाली में घर में सो रहे मामा-भांजी को देर रात को सांप ने डस लिया। इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल ले गए। जहां उपचार के दौरान 14 साल की भांजी की मौत हो गई और 23 साल का मामा वेंटिलेटर पर है, उपचार जारी है। बांगड़ हॉस्पिटल में वर्तमान में स्नेक बाइट के 3 मरीज भर्ती है। सांप काटने पर मरीज का घर पर प्राथमिक उपचार करने से अच्छा है कि उसे तुरंत हॉस्पिटल लाया जाए।