थाना बागवाला क्षेत्र के गांव खड़ा हुआ की है जहां के निवासी महिला किरण देवी पत्नी देवेंद्र कुमार अपने घायल पति के साथ सोमवार की दोपहर SSP से शिकायत करते बताया कि गांव के रहने वाले जैन समाज के लोगों की जगह पर वह अपने कंडा लकड़ी रख कर बरत रही थी आरोप है कि गांव के लोग उसका विरोध कर रहे थे, जुलाई के माह में पति एवं बेटी के साथ मारपीट की।