धार जिले के अमझेरा मे डोल ग्यारस का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। मे मंदिरो से सुसज्जित क्रतिम हाथियों पर बेवान मे भगवान को बिठाया गया। बस स्टेण्ड पर क्रम से सभी मंदिरो के बेवन अपनी निर्धारित स्थान पर खड़े हुए। इस दौरान बेवानो के सामने महावीर दल, रामा दल, नर्सिह दल, लक्ष्मण दल, केशरी नंदन दल, बजरंग दल अखाड़ों के पहलवानो के द्वारा करतब दिखाए।