पाकुड़ जिलेभर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और ओवरस्पीडिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से SP और DC के निर्देश पर DTO मिथिलेश कु. चौधरी के नेतृत्व में पाकुड़, हिरणपुर समेत कई क्षेत्रो में शनिवार चार बजे तक सघन वाहन जांच अभियान चलाया,जांच के दौरान 30-35 दोपहिया वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 25 वाहन बिना हेलमेट और अन्य कागजात अधूरे होने से कार्रवाई हुई ।