20 से 25 लड़के एक घर में मारपीट करने के इरादे से पहुंचे, कॉलोनी वीडियो में डर का माहौल बना, मामला पिंजौर पुलिस में पहुंचा। वीरवार की रात को आवारा कुत्ते से एक कार टकरा गई थी। शिव लेखराम कॉलोनी निवासी संदीप मलिक अपने ऑफिस से घर आ रहे थे कि एक आवारा कुत्ता कार से टकरा गया जिसके बाद समीप मार्केट में खड़े दर्जन पर लड़के जो बाहरी थे आकर उन्हें धमकाने लगे। कॉलोनी