2 दिन से हो रही बारिश ने पूरे नगर को पानी-पानी कर दिया है। शिकोहाबाद की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बारिश का नतीजा है, लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं कि इन सड़कों को देखकर लगता है कि ये कोई तालाब हैं। बता दे थाना तहसील कार्यालय के सामने सड़को पर घुटनों तक पानी भर गया।