नवाबगंज थानाक्षेत्र के अयोध्या गोंडा मार्ग पर नंदनी नगर महाविद्यालय के पास गुरुवार दोपहर 2 बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक मासूम बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए।अयोध्या की ओर जा रहे आदिल पुत्र सईद, उनकी पत्नी शबनमबानो और दो वर्षीय पुत्री नायजा बाइक से जा रहे थे। सामने से आ रहे बाइक सवार शिव शंकर गुप्ता पुत्र होली गुप्ता,निवासी कोंडर थाना वजीरगंज है।