सुजानगढ़। निकटवर्ती गांव इयारा में स्थित एक मकान का एक हिस्सा अचानक धराशाही हो गया। रविवार शाम करीब सात बजे प्रशासक प्रतिनिधि जगदीश कस्वां ने बताया कि बीती रात गांव इयारा में तेज वर्षांत हुई थी रविवार को दिन मे राजूराम कुम्हार के घर में बने भवन का एक हिस्सा अचानक गिर गया, उस समय उसके पास में कोई नहीं था जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।