खबर आज शाम 4:00 की है जहां पलारी के ग्राम पंचायत सिंधोरा के सरपंच दयाल महेश्वर की ग्रामीण के महिलाओं ने शराबबंदी और अवैध भूमि छुड़ाने को लेकर महिलाओं ने सरपंच का भी आभार व्यक्त किया है l साथ ही ग्राम पंचायत में ग्रामीण के लोगों ने भी खुशी जाहिर की है सरपंच के द्वारा भी सहयोग ग्रामीणों की मदद से हो पाया है ऐसा करके जानकारी दिया गया है देखिए पूरी खबर।