गुना में चाचौड़ा थाना के रामपुरा गांव में 12 अगस्त को पार्वती नदी में नहा रहा 12 साल का अंकित केवट डूबने लगा, उसे बचाने महिला नदी में कूदी दोनो बह गए थे। 13 अगस्त सुबह एसडीईआरएफ ने महिला सपना मीना का शव पार्वती नदी से बरामद किया। 13 अगस्त दोपहर में 12 वर्षीय अंकित केवट का भी शव पार्वती नदी में तैरता मिला। घटना से गांव में मातम छा गया। पुलिस जांच जुटी है।