जान्दाहा के मानसिंहपुर बिझरौली पंचायत के वार्ड संख्या 11 मे नहाने के दौरान पोखर मे डूबने से हुई मौत। डूबते देख स्थानीय लोगों नें इसकी सूचना ग्रामीणों को दी है वही ग्रामीणों नें पोखर मे डूबे हुए युवक को निकाला तबतक उसकी मौत हो गया घटना की सूचना पर पहुंची तीसीऔता थाना की पुलिस नें शब को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है