मणिपुर में 19 सितंबर 2025 को उग्रवादियों के हमले में शहीद हुए बस्तर के लाल, राइफलमैन रंजीत सिंह कश्यप को उनके गृहग्राम बालेंगा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव द्वारा तिरंगा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। आज बुधवार सुबह 11 बजे जारी विज्ञप्ति अनुसार, 33 असम राइफल में 12 वर्षों से सेवा दे रहे रंजीत सिंह के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग उमड़े।