कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शामपुर में आज सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे एक अधेड़ महिला की उनके ही घर पीछे लाश पाई गई हैं मृतिका की पहचान सगुनाबाई नेताम पति दुआरु नेताम उम्र 58 वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस से दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार सगुनाबाई नेताम अपने घर में अकेली रहती थी। उनका लड़का बोर गाड़ी में काम करने बाहर गया हुआ था कल वापस ....