सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा के निर्देश पर अपर समाहर्ता सिमडेगा के द्वारा मंगलवार को 11 बजे नगर परिषद सिमडेगा का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कार्यालय नगर परिषद सिमडेगा द्वारा मार्केट कंपलेक्स G+1,G+2 एवं कियोस्क दुकानों का लॉटरी की प्रक्रिया से संबंधित प्राप्त अभ्यावेदन पर की गई कृत कारवाई की जांच किया गया।