कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गांव मोरहाटोली मे बीती मंगलवार की रात को दो जंगली हाथियों ने ग्रामीण भंजन लोहरा के मकान को क्षतिग्रस्त किया और घर के अंदर रखे घरेलू समान को भी बर्बाद कर दिया।वहीं ग्रामीणो की सूचना पर रातोंरात बसिया वन विभाग की टीम गांव पहूंची और ग्रामीणो के सहयोग से हाथियों को जंगल की ओर भगाया गया।