थाना नागौद अंतर्गत पोड़ी चौकी के नजदीकी गाव अतर्वेदिया निवासी अभिशेक विश्वकर्मा पिता गिरजा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा को अपने साथ ले गया था।छात्रा पानी मे नशीला पदार्थ मिला कर छात्रा को जबलपुर भोपाल के बाद दिल्ली ले गया।साथ फिर सतना आने के उपरांत भिलाई भी ले गया।जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया था।